कांतु ...गैंगरेप के झूठे आतंकवाद केस में बेगुनाह ने काटी 2 साल जेल



UNSOLVED CASES 2 - Youtube

Making of UNSOLVED CASES 2 - Youtube
अनसॉल्वड कैसेस भाग 2 - गैंगरेप के झूठे आतंकवाद केस में बेगुनाह ने काटी 2 साल जेल ~~~ अब रेप केस से दोषमुक्त आदिवासी पुरुष ने मांग कि है कानून बदलने के लिये दस हजार छः करोड़ दो लाख रूपये का मुआवजा

PARTICULARS OF CRIME/OFFENCE
DISTRICT AND SESSIONS JUDGE COURT AT RATLAM(M.P.)
ST 29 of 2021 ( Order )
FIR/Crime Number- 194/2018
Police Station- Bajana District Ratlam (M.P.)
Under Section- 376(D), 346, 120-B of the IPC
घटना का दिनांक और समय - 18-01-2018 to 30-06-2018
प्रथम सुचना रिपोर्ट कि दिनांक और समय - 20-07-2018
चालान प्रस्तुति दिनांक - 24-12-2020
आरोप विरचित दिनांक - 13-08-2021
गिरफ्तारी कि तारीख- 23.12.2020
रिहा करने कि तारीख – 20.10.2022
निरोध की अवधि - 666

माननीय जिला एवं सत्र न्यायालय , रतलाम (म.प्र.) के समक्ष बहुचर्चित गैंग रेप के झूठे आरोप में लगभग 2 वर्षो से भी अधिक सजा काट चुके पुरुष उत्पीड़न के शिकार कांतु पिता नरसिंह का वाद कान्तु विरुद्ध रावजी एवं अन्य को पंजीकृत किया जा चूका हैं जिसका पंजीयन क्रमांक MJC 26 / 2023 है, इस प्रक्रिया में माननीय मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय खण्ड पीठ इंदौर के समक्ष विचाराधीन MA 5047 / 2023 में विचारधीन है।
विधिक शिक्षा, सहायता- मुफ्त क़ानूनी परामर्श और गरीबों के लिए निःशुल्क सेवा के क्षेत्र में कार्यरत संस्था "जय कुलदेवी फॉउन्डेशन" के प्रतिनिधि ने बताया कि पुरुष उत्पीड़न से जुडे प्रत्येक मामलो में विधिक सहायता हेतू आप कार्यालय के पते जय कुलदेवी फॉउन्डेशन, 40 लक्ष्मी नगर, रत्नेश्वर रोड़, रतलाम (म। प्र। ) पर हमसे सम्पर्क कर सकते है।
आप अधिक जानकारी हेतू 9827. 007.283 पर फोन कर भी हमसे सम्पर्क कर सकते है।
यात्रा से सम्बंधित समस्त जानकारियाँ के लिये ' जय कुलदेवी ' मासिक समाचार पत्र और जय कुलदेवी फॉउन्डेशन से आप इन सोशल मीडिया चैनल्स पर भी जुड़ सकते हैं-
व्हाट्सएप्प/WhatsApp: 9827-007-283
यूट्यूब/Youtube: https://www.youtube.com/JayKulDevi
फ़ेसबुक/Facebook: https://www.facebook.com/JayKulDevi
ट्विटर/Twitter: https://twitter.com/JayKulDevi
visit Us at: www.JayKulDevi.com
e-mail us at: info@JayKulDevi.com
सभी साथियों से एक निवेदन है की आप सभी अपने Whatshapp Group और Facebook पर इस Link को ज़्यादा से ज़्यादा send करे ...
लोकतंत्र के चौथे आधार स्तम्भ का आभार : आप सभी का कोटि कोटि धन्यवाद साधुवाद
मध्य प्रदेश: 'बेगुनाह था', जेल में रहा 666 दिन, अब मांगा 10 हज़ार करोड़ मुआवज़ा - BBC
Madhya Pradesh tribal sues government for over Rs 10,000 crore for wrongful jail time - Times of India मंडे स्पेशल - 10 हजार करोड़ का मुआवजा मांगने वाले की कहानी:गैंगरेप केस में दो साल जेल काटी, जमीन गिरवी रखकर लड़ी इंसाफ की लड़ाई - दैनिक भास्कर
पुरुष उत्पीड़न विरोधी यात्रा:गैंग रेप के झूठे आरोप में दो साल तक जेल में रहने वाला कांतू रतलाम से दिल्ली तक निकालेगा पुरुष उत्पीड़न विरोधी यात्रा - दैनिक भास्कर
दिल्ली पहुंचकर राष्ट्रपति और पीएम से मिलेंगे:गैंगरेप के आरोप में जेल में रहे कांतू ने शुरू की पुरुष उत्पीड़न विरोधी यात्रा - दैनिक भास्कर

प्रत्येक धर्म के अनुसार दान धर्म से बड़ा ना तो कोई पुण्य है, ना ही कोई धर्म।


" धन के केवल संग्रह से भी अनेकों व्यक्तिगत और सामाजिक बुराइयां पैदा हो जाती हैं जिससे बोझिल होकर मनुष्य कल्याण पथ से भटक जाता है, जीवन की राह पर से फिसल जाता है। इसीलिए कमाने के साथ-साथ धन को दान के माध्यम से परमार्थ में उन्मुक्त होकर अभावग्रस्तों व सुपात्रों को दान देने का परामर्श हमारे शास्त्रकारों ने दिया है। "
जैसा कि किसी गैर लाभकारी संस्था के साथ हमेशा ही होता है कि वह धर्मार्थ और सामाजिक हितार्थ दानकर्ताओं के सहयोग से चलती है । विश्व के अनेकानेक लोग किसी सच्ची और ईमानदार संस्था को परमार्थ और परोपकार के उद्देश्य से अपना बहुमूल्य धन दान करना चाहते हैं । अतः यदि आप दान करने के इच्छुक हैं । और आपका हममें और हमारी संस्था में श्रद्धा विश्वास है । तो आप हमें दान कर सकते हैं । इसके हेतु इच्छुक दानकर्ता व्यक्ति धन जमीन या वस्तु आदि के रूप में सीधे सीधे आकर या बैंक आदि के द्वारा दान कर सकते हैं ।
आप चैक / डीडी के माध्यम से दान कर सकते हैं.(चैक / डीडी "जय कुल देवी सेवा समिति ,रतलाम " के पक्ष में नीचे दिए गए पते पर भेज सकते हैं |)
जय कुल देवी सेवा समिति ,रतलाम
40, लक्ष्मी नगर, रत्नेश्वर रोड
रतलाम (M.P.) 457001


चेक द्वारा भुगतान होने पर जारी की गयी रसीद चेक की रकम प्राप्त होने पर वैध होगी
Reciept of payment made by cheque is issued subject to realisation of the cheque.
या
आप सहयोग राशि सीधे हमारे अकाउंट में जमा करा सकते है, हमारे बैंक खाते का विवरण निम्न है ::-
नाम-JAY KULDEVI FOUNDATION
Bank of Baroda, A/C: 29040200011384
IFSC Code: BARB0VJRATL
या
नाम-जय कुल देवी सेवा समिति ,रतलाम
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), A/C: 00000035391906393
IFSC Code: SBIN0006983



Hi,
I am supporting a fundraiser that aims to change the lives of the underprivileged. It would be great if you could support this fundraiser with a contribution and help spread the word!
https://www.jaykuldevi.com/donations.php
Note: Please share this link with your friends and family members and other WhatsApp groups.