प्रत्येक धर्म के अनुसार दान धर्म से बड़ा ना तो कोई पुण्य है, ना ही कोई धर्म।
" धन के केवल संग्रह से भी अनेकों व्यक्तिगत और सामाजिक बुराइयां पैदा हो जाती हैं जिससे बोझिल होकर मनुष्य कल्याण पथ से भटक जाता है,
जीवन की राह पर से फिसल जाता है। इसीलिए कमाने के साथ-साथ धन को दान के माध्यम से परमार्थ में उन्मुक्त होकर अभावग्रस्तों व
सुपात्रों को दान देने का परामर्श हमारे शास्त्रकारों ने दिया है। "
जैसा कि किसी गैर लाभकारी संस्था के साथ हमेशा ही होता है कि वह धर्मार्थ और सामाजिक हितार्थ दानकर्ताओं के सहयोग से चलती है ।
विश्व के अनेकानेक लोग किसी सच्ची और ईमानदार संस्था को परमार्थ और परोपकार के उद्देश्य से अपना बहुमूल्य धन दान करना चाहते हैं । अतः यदि आप दान करने के इच्छुक हैं ।
और आपका हममें और हमारी संस्था में श्रद्धा विश्वास है । तो आप हमें दान कर सकते हैं ।
इसके हेतु इच्छुक दानकर्ता व्यक्ति धन जमीन या वस्तु आदि के रूप में सीधे सीधे आकर या बैंक आदि के द्वारा दान कर सकते हैं ।
आप चैक / डीडी के माध्यम से दान कर सकते हैं.(चैक / डीडी "जय कुल देवी सेवा समिति ,रतलाम " के पक्ष में नीचे दिए गए पते पर भेज सकते हैं |)
जय कुल देवी सेवा समिति ,रतलाम
40, लक्ष्मी नगर, रत्नेश्वर रोड
रतलाम (M.P.) 457001
चेक द्वारा भुगतान होने पर जारी की गयी रसीद चेक की रकम प्राप्त होने पर वैध होगी
Reciept of payment made by cheque is issued subject to realisation of the cheque.
या
आप सहयोग राशि सीधे हमारे अकाउंट में जमा करा सकते है, हमारे बैंक खाते का विवरण निम्न है ::-
नाम-जय कुल देवी सेवा समिति ,रतलाम
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), A/C: 00000035391906393
IFSC Code: SBIN0006983
या
PAYPAL.COM :
info@JayKulDevi.com