समाचार

समाचार / विचार / लेख

विश्व युवा दिवस - युवा शक्ति को सकरात्मक रूप से उचित दिशा में प्रयोग करें

जय कुलदेवी सेवा समिति रतलाम संस्था आमजनों के हितार्थ सेवा हेतु सदैव तत्पर रहती है ।
संस्था अध्यक्ष विजय सिंह यादव के मार्ग दर्शन में इसी क्रम में संस्था द्वारा आयोजित प्रत्येक रविवार निःशुल्क कोचिंग क्लासेस में आये छात्र-छात्राएं को आज "विश्व युवा दिवस " पर युवा शक्ति को सकरात्मक रूप से उचित दिशा में प्रयोग करने कि प्रेरणा दि गई जिसमे छात्र-छात्राएं ने बड़े हर्ष और उल्लास से भाग लिया और पर्यावरण और विषय वस्तु को बहुत गंभीरता से लिया ।
विश्व युवा दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए बताया की अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस (अंग्रेज़ी: International Youth Day) (IYD) '12 अगस्त' को प्रतिवर्ष मनाया जाता है। किसी भी देश का युवा उस देश के विकास का सशक्त आधार होता है, लेकिन जब यही युवा अपने सामाजिक और राजनैतिक जिम्मेदारियों को भूलकर विलासिता के कार्यों में अपना समय नष्ट करता है, तब देश बर्बादी की ओर अग्रसर होने लगता है। पहली बार सन 2000 में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया था। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का मतलब है कि सरकार युवाओं के मुद्दों और उनकी बातों पर ध्यान आकर्षित करे। संयुक्त राष्ट्र संघ के निर्णयानुसार सन 1985 ई. को अंतरराष्ट्रीय युवा वर्ष घोषित किया गया।